image

प्रेस -विज्ञप्ति
छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा के नतीजे घोषित
रायपुर 29 जुलाई । छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड रायपुर द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा 2025 प्रथम एवं अवसर परीक्षा के परिणाम आज यहाँ कार्यालय छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड में जारी किये गये। माननीय अलताफ अहमद जी, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड ने परीक्षा परिणाम जारी किया। उन्होंने परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाऐं दीं। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के सचिव श्री पी.पी.द्विवेदी, प्रभारी रजिस्ट्रार श्रीमती अख़्तर खान, श्री तौहीद खान, श्री मोहम्मद उस्मानी, श्री पाशी अली, छ.ग.मदरसा बोर्ड के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
हाईस्कूल पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम अवसर में 81.94 प्रतिशत, तृतीय अवसर में 100 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी पत्राचार पाठ्यक्रम परीक्षा प्रथम अवसर (कला संकाय)में 79, तृतीय अवसर में 50 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी वाणिज्य संकाय में 69.23 प्रतिशत, हायर सेकेण्डरी विज्ञान संकाय में 78.38 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
परीक्षा परिणाम परीक्षार्थीगण छ.ग.मदरसा बोर्ड की वेब साइट www.cgmadarsaboard.in तथा लिंक  https://cgmbresult.cgmadarsaboard.in/page/result पर देख सकते हैं।